PALI SIROHI ONLINE
बिग ब्रेकिंग
कमांड क्षेत्र में रबी फसल सिंचाई के साथ-साथ हो रही बेमौसमी बरसात किसानों के लिए बन रही आफत
तखतगढ 3 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार को अब सागर से उठे साइक्लोनिक सरकुलेशन से सोमवार दोपहर 12:30 बजे से ही अचानक मौसम में करवट बदलते ही आकाश में छाए बादलों ने तेज गर्जना के तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बेमौसमी रिमझिम बारिश ने किसानो की परेशानी बढ़ा दी है। रुक रुक कर हो रही रिमझिम की बरसात से मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया। दरअसल इस बार रबी फसल सिंचाई के लिए 26 अक्टूबर को जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर द्वारा कमाणड क्षेत्र मे नहरे खोलने के बाद हर किसान उत्साह और उमंग के साथ अपने खेतों की सिंचाई करने में जूटे हुए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ लगातार बेमोसमी बरसात का दौर जारी रहने से किसानों के लिए आफत खड़ी होती नजर आ रही है। कि कई किसानो ने तो 26 अक्टूबर के बीच चार दिन तक लगातार हुई बूंदा बूंदी की बरसात से खेतों में नमी के कारण चने की फसल बुवाई भी कर दी लेकिन गेहूं की फसल के लिए खेतों में सिचाई हो रही है। उतने में सोमवार दोपहर से ही फिर कमांड क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण अब हर किसान मुसीबत में फंसता जा रहा है। कई किसानों ने महंगे खाद बीज खरीद कर चने की फसल बुवाई कर दी लेकिन अब रुक रुक कर हो रही बेमौसमी बरसात से किसानों के अरमानों पर भी पानी फिरता नजर आने लगा है।
