PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ से बड़ी खबर सोमवार सुबह तखतगढ़ बाध हुआ ओवरफ्लो
तखतगढ 26 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पिछले तीन दिनों से सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हुई अच्छी बरसात के चलते सोमवार को तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो हो चुका है।
जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार अच्छी बरसात होने से तखतगढ़ बांध में पानी की आवक के बढ़ने से सोमवार सुबह 10:00 बजे 6.15 फीट गेज के साथ 65.27 एमसीएफटी पानी उपलब्ध होने के बाद तखतगढ़ बांध 0.10 फिट औरफ्लोर हो गया है।
वहीं सहायक अभियंता अक्षय कुमार के अनुसार बताया गया कि सोमवार को सुबह 10 बजे फिर जवाई बांध का गेज बढ़कर 30.95 फीट के साथ 2013.45mcft पानी का स्टोरेज हुआ है। जवाई की सहायक नदियो से लगातार पानी की आवक जारी है।
वीडियो