PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
35 वे दिन जवाई बांध का गेज पहुंचा 40 फीट के करीब,15 फीट भराव क्षमता वाला बांकली बांध बढ रहा ओवरफ्लो की और तखतगढ़ बांध दूसरी बार हुआ ओवरफ्लो
तखतगढ 6 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पिछले तीन दिनों से इंद्रदेव की मेहरबानी ने मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बाली उपखंड क्षेत्र एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के अलावा पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में रुक रुक कर कभी रिमझिम तो बारिश का दौर चलने से जवाई के गेज मे दिन-ब-दिन मंथर गति से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटो में जवाई बांध कंट्रोल रूम पर 51 बरसात दज हुई है। जो अब तक कुल 681 बरसात दज की गई है।
वही तखतगढ के निकट पचावना से गुजरती जवाई नदी मे पानी आवक अभी भी जारी है। और पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई का गेज लगातार बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 35 वे दिन 39.40 फिट पहुकर 40 फीट के करीब पहुंच चुका है।संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से झमाझम बरसात से जवाई बांध के गेज शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक 39.40 फिट के साथ 2989.40 एमसीएफटी पानी रिजर्व के साथ पार हो चुका है।
जवाई के सहायक सेइ बांध से लगाता आवक जारी है। साथ ही क्षेत्र के 15 फिट भराव क्षमता वाला बांकली बांध मैं पानी की अच्छी आवा खोने से 9 फीट पार कर ओवरफ्लो की और बढ रहा है। जबकि तखतगढ़ बंद शुक्रवार सुबह से दूसरी बार 2 इंच ओवर फ्लोर चल रहा है। इससे पूर्व 26 अगस्त को तखतगढ़ बंद अवर फ्लो हुआ था।