PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-बलाना में डिवाइडेड से टकराई बाइक एक की मौत एक घायल,तखतगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के बलाना गांव में डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकराने से एक की मौत एक घायल,
समाजसेवी एवं पार्षद राजेश कुमावत, जगदीश दमानी ने सड़क पर घायल दिखने पर खुद की गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने जांच करने के बाद बलाना निवासी दलपत पुत्र समाराम मीणा को मृत घोषित किया,
घटना की सूचना मिलते हैं हेड कांस्टेबल पदमाराम वह सावलाराम अस्पताल पहुंचे, 108 भी मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन मानवता दिखाते हुए पार्षद ने खुद की गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया,
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है, पुलिस ने शव को सीएचसी तखतगढ की मोर्चरी में रखवाया है,
बाइट 1 हेड कांस्टेबल पदमाराम,
बाइट 2 पार्षद एवं समाजसेवी राजेश कुमावत
Video