PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खंदरा बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पालडीजाेड़ से 11वां पैदल संघ रवाना
पैदल संघ काे पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने ढाेल-ढमाकाें के साथ रवाना किया
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) क्षेत्र में खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना काे लेकर उपखंड के पालडीजोड़ गांव स्थित रामदेवजी मंदिर से सवेरे खंदरा गांव स्थित रामदेवजी दर्शनार्थ 11वां पैदल संघ संत रामनाथ महाराज के सानिध्य में रवाना हुआ। गांव चौहटा स्थित रामदेवजी मंदिर से आदिवाल परिवार की ओर से भाेपाजी कैलाश कुमार आदिवाल के सानिध्य मे संघ काे ढाेल-ढमाकाें व डीजें की धून के साथ रवाना किया। सवेरे करीब 10 बजे मंदिर परिसर में पैदल संघ में जाने वाले श्रद्धालुजन एकत्रित हुए। जहां अादिवाल परिवार की अाेर से रामदेवजी भगवान की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, पालडीजाेड़ सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाडा, भारतीय रेडक्रोस सोसायटी एवं क्लब हिल्स चार्टर अध्यक्ष पंकजराज मेवाड़ा, पूर्व हंसाराम गर्ग ने गांव के प्रबुद्धजनों व बाबा के भक्ताें की मौजूदगी में ढोल-ढमाकों के साथ संघ काे रवाना किया गया। संघ में पैदल जातरू हाथाें में ध्वजा लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रहीं थी। संघ का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। संघ रवानगी से पूर्व महिलाओं व युवतियों ने ढोल व डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। आदिवाल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। यह संघ पालडीजाेड़ से रवाना हाेकर धनापुरा गांव से वेरा रामपुरा होते हुए दोपहर करीब 4 बजे खंदरा रामदेवजी मंदिर पहुंचा। जहां आदिवाल परिवार की ओर रामदेवजी भगवान की अाराधना की गई। इसके बाद बाबा काे चुरमे का भाेग लगाया गया। तत्पश्चात महाप्रसादी हुई जिसका सभी भक्ताें ने लाभ लिया। इसके बाद शाम 5 बजे पैदल संघ का विसर्जन किया गया। भक्त कैलाश आदिवाल ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली व सुख-समृद्धि की बाबा से कामना को लेकर संघ खंदरा रामदेवजी दर्शनार्थ हर वर्ष ले जाते है। यह उनकी 11वीं पैदल यात्रा है। संघ को रवाना करते समय सेतुसिंह, मंजु बाई, रवि मेवाडा, जसराज मेवाड़ा, कालूसिंह तेलपुर, अल्केश परिहार, श्रवण चावरिया, जयेश भाटी, जगदीश पाेसालिया, ताराराम, पुजारी गणेशाराम, माेहन, प्रकाश, उमाराम, भगवानाराम, राधेश्याम, सन्नु कुमार, सुनील आदिवाल, विशाल, कांतिलाल, नरेश आदिवाल, प्रवीण आदिवाल, लक्ष्मण सेंदल, राकेश, दिल्लू, तरुण, महावीर, मनोज, यशराज, पृथ्वीराज आदि मौजूद रहें।