PALI SIROHI ONLINE
बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र मे मातृ शक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन तखतगढ 21 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ द्वारा संचालित बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र चुंडा गली नाके तखतगढ़ में मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन अवसर पर विद्या भारती जोधपुर प्रांत के संस्कार केंद्र प्रमुख किशनाराम विश्नोई ,उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ के प्रधानाचार्य इंदर सिंह राठौड का आतिथ्य प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता इंदर सिंह राठौड़ ने बालक के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं विद्या भारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्र की समाज में भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी करवाई। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय तखतगढ़ के प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन , संस्कार केंद्र प्रभारी महेंद्र कुमार आचार्य योगेश कुमार, तेजपाल सिंह, गोंगाराम, सुरेश कुमार, डूंगाराम चौधरी, आचार्या श्रीमती सुशीला चौधरी, सुश्री जाह्नवी कुमावत ,संस्कार केंद्र संचालक बहिन सुश्री जीनल जीनगर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या सुश्री पूनम जीनगर ने किया इस अवसर पर संस्कार केंद्र में अध्ययनरत 25 भैया बहिनों के 29 माता बहिनें मौजूद रही।