PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
शीतकालीन अवकाश की तिथियां यथावत रखी जाये: मेवाड़ा
तखतगढ 30 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तारीखें शिविरा पंचांग के अनुसार यथावत रखने की मांग की हैं। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की शीतकालीन अवकाश की तिथियां बदलना अव्यवहारिक व अनुचित हैं। शिक्षा विभाग की यह छुट्टियां शिक्षकों को दिए जाने वाले कुल अवकाशों के आधार पर है। शिक्षक वर्ग के अलावा मंत्रालय कर्मचारी वर्ग को 30 उपार्जित अवकाश दिए जाते हैं, शिक्षकों को 15 उपार्जित अवकाश दिए जाते हैं।
उसका कारण यही है कि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश – शीतकालीन अवकाश व मध्यावधि अवकाश मिलते हैं इसीलिए 15 उपार्जित अवकाश दिए जाते हैं।
अगर इस प्रकार की अवकाशों में कटौती की जा रही है तो सरकार इसके साथ यह भी सुनिश्चित करके स्पष्ट घोषणा करें कि क्या शिक्षकों को भी अन्य कर्मचारियों के भांति 30 उपार्जित अवकाश दिए जाएंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी अजमेर ने बताया की यह कैसे संभव होगा कि जब राज्य में एक जगह जिले में सर्दी पड़ती है तो इस समय राजस्थान के दूसरे जिलों में सर्दी का प्रकोप कम होता है, पूरे राजस्थान में एक जैसा तापमान नहीं हो पाता तो यह कैसे संभव होगा। जिलेवार छुट्टियां घोषित करना व्यावहारिक तौर पर संभव भी नहीं है और उचित भी प्रतीत नहीं होता। इससे एकरूपता टूटेगी और शिक्षा विभाग का जो ढांचा वर्षों से बना हुआ है उसमें बिखराव होगा। जब इस शैक्षणिक वर्ष का शिविरा पंचांग जारी किया जा चुका है और उस पंचांग के हिसाब से शिक्षकों की शैक्षिक योजना व शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के विभिन्न कार्यक्रम उनके परिवार के कार्यक्रम तय हो चुके हैं ऐसे में शिविरा पंचांग जारी होने के बाद उसमें इस प्रकार का बड़ा परिवर्तन करना समीचीन नहीं रहेगा।
इस विषय में आदेश जारी करने से पहले पुनर्विचार आवश्यक हैं।