
PALI SIROHI ONLINE
पाली-तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बलाना में स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त एएनएम व उसके पति के साथ एक सप्ताह में बदमाशों ने दूसरी बार हमला किया।
पहले 5 जून को शराब के नशे में आरोपियों ने दोनों से मारपीट की और पुलिस में शिकायत की तो आरोपी और ज्यादा नाराज हो गए। 12 जून की रात को शराब के नशे में आरोपियों ने एएनएम के क्वार्टर में घुस कर मारपीट की और बचाव में आए पति पर हमला किया। आरोपियों ने क्वार्टर के बाहर खड़ी एनएनएम की कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने एएनएम की रिपोर्ट पर तखतगढ़ निवासी रविंद्र जाट, बलाना निवासी पांचाराम देवासी समेत अन्य के खिलाफ राजकार्य बाधित, मारपीट, तोड़फोड़ व एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि बेड़ा निवासी रुक्मणी आदरा पत्नी श्रवण कुमार मेघवाल वर्तमान में बलाना स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के पद पर तैनात है। रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जून की रात तखतगढ़ निवासी रविंद्र जाट, बलाना निवासी पांचाराम देवासी समेत चार आरोपी स्वास्थ्य केंद्र में घुसे वे लकड़ियां और कुल्हाड़ी से उनकी कार में तोड़फोड़ कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने एएनएम व पति के साथ मारपीट कर गाली-गलौज किया। एएनएम ने बताया कि पांचाराम ने 5 जून की रात को शराब पीकर उनके और उनके पति के साथ बदसलूकी की थी


