PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़-108 मे गुंजी किलकिरी लक्ष्मी को दिया जन्म, माँ बेटी दोनों स्वस्थ
तखतगढ 14 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार की मध्य रात्रि को गुड़िया बलाना निवासी एक प्रथम बार प्रसव पीड़ित विवाहिता ने अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस में लक्ष्मी को जन्म दिया।
बाद 108 एंबुलेंस के पायलट एवं ईएमटी गणेश दास ने राजकीय अस्पताल तखतगढ़ में भर्ती करवाया जहां मन बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। ईएमटी गणेश दास ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि दो बजे करीबन 2:30 बजे गुड़िया बलाना मे एक विवाहिता मंजू कुमारी पत्नी दिनेश कुमार प्रसव पीड़ा होने का कॉल आते ही तुरंत 108 एंबुलेंस लेकर बलाना गुड़िया पहुंचे और प्रसव पीड़ित विवाहिता को 108 एम्बुलेंस के जरिए तखतगढ़ अस्पताल जाते समय पीड़ित महिला ने 108 में ही 2.52 बजे प्रथम बार प्रसव में ही बच्ची को जन्म दिया। बाद दोनों मां बेटी को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ भर्ती करवाया
गया है जहां दोनों स्वस्थ हैं।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*