PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़-अंबेडकर सर्किल पर 1 वर्ष से स्थापित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का अभी तक नहीं हुआ अनावरण
प्रतिपक्ष नेता एवं कांग्रेस पार्षदों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप का अनावरण की उठाई मांग
तखतगढ 20 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित अम्बेडकर सर्कल पर पिछले 1 साल से स्थापित संविधान विशेषज्ञ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण नहीं होने से आकर्षित नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौप कर संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित करने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में बताया गया कि तखतगढ़ नगरपालिका प्रशासन द्वारा तकरीबन एक वर्ष पूर्व महाराणा प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप का स्मारक स्थापित करवारकर उसका भव्य अनावरण कार्यक्रम भी आयोजित करवाया गया था। लेकिन उसी के साथ अम्बेडकर सर्कल पर संविधान विशेषज्ञ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तो स्थापित करवा दी गई। लेकिन पालिका में भाजपा का बोर्ड होने के कारण एवं पालिका अध्यक्ष की हीन मानसिकता के चलते बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम अभी तक आयोजित नही करवाया गया हैं। जिसके कारण बहुजन समाज में भारी रोष व्याप्त हैं। यदि समय रहते अनावरण कार्यक्रम का आयोजन नहीं करवाया गया तो लोग उग्र आन्दोलन की राह आजमा सकते हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। पत्र में यह भी बताया गया कि यथाशीघ्र तखतगढ नगरपालिका प्रशासन को अम्बेडकर सर्कल पर स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु आदेश प्रदान करने की मांग उठाई है।
— इनका कहना है, जिस दिन महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण हो रहा था। उसी दरमियान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण करवाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन कुछ लोगों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण को रुकवा दिया था उसे समय उनका कहना था कि हम बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण बाद में करवाएंगे। अब बहुजन समाज के लोग जब भी अनावरण करवाना चाहे नगर पालिका से करवा सकते हैं। और नगर पालिका ही अनावरण करवाएगी।
— ललित रांकावत, अध्यक्ष- नगर पालिका तखतगढ़