PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-देर शाम गौरव पथ रोड पर आया मादा अजगर को पार्षद ने रेस्क्यू कर रखा दुकान में सुबह वन विभाग को दी सूचना।
वन विभाग की टीम को सुपुर्द, टीम ने ले जाकर सुरक्षित जंगल में किया आजाद
तखतगढ 6 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार देर शाम तखतगढ़ कस्बे के गौरव पथ रोड पर संभववाद अपनी मां से बिछड़ कर एक एक करीबन 3 फीट लंबा मादा अजगर दिखाई देने की सूचना पर पार्षद सूरज वाल्मीकि ने रेस्क्यू कर नेहरू रोड स्थित अपनी दुकान सुरक्षित रख शुक्रवार सुबह वन विभाग को दी सूचना जिस पर वन विभाग के कल्याण सिंह मय पूरी टीम ने तखतगढ़ नेहरू रोड पहुंचे उन्होंने बताया कि करीबन 3 फीट लंबा मादा अजगर है। जो कहीं अपनी मां से बिछड़ गया है।
जिसने कहा की जंगल में छोड़ देंगे। वन विभाग की टीम ने मादा अजगर को पड़कर ले गए और जंगल में सुरक्षित छोड़कर आजाद कर दिया है।
वीडियो