PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ प्राचीन तालाब पर फर्जी पट्टा देने का मामला दर्ज
पूर्व पालिकाध्यक्ष एव पार्षद अंबा देवी रावल समेत कांग्रेसी नेताओं ने विरोध कर सप्ताह पूर्व रुकवाया था निर्माण कार्य
तखतगढ 12 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ कस्बे के पुलिस थाने के ठीक सामने पवित्र सरोवर कहे जाने वाले गंवाई तालाब पर एक फर्जी तरीके से नगर पालिका प्रशासन द्वारा पट्टा जारी किये जाने के बाद 4 जनवरी को
पट्टाधारक द्वारा शनि और रविवार दो दिवसीय राजकीय अवकाश का मौका देख पट्टाधारक द्वारा कथित भूखण्ड पर नींव भराई का कार्य शुरू करने की भनक लगते ही पालिका के सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदो ने मौके पर पहुंचे कथित पट्टे को फर्जी करार देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तखतगढ़ को दूरभाष पर बात कर कार्य को रुकवाने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों द्वारा फर्जी पट्टे की संपूर्ण जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाना तखतगढ़ में रिपोर्ट पेश करने के बाद रविवार को पेशशुदा पटूटा प्रतिलिपी कागजात से मामला जुर्म धारा 193,420, 120बी भादस में दर्ज कर तफतीश सहायक उप निरीक्षक रघुवीरसिह के हवाले कर दी है।