PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
विधार्थी भगवान श्रीकृष्ण के निष्काम कर्म के संदेश का जीवन में पालन करे: स्नेहलता गोस्वामी
तखतगढ 27 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पीएमश्री श्री धनराज बदामिया सीनियर बालिका विधालय सादडी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उप प्रधानाचार्य स्नेहलता गोस्वामी के नेतृत्व में उत्साह, उमंग व श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिक्षक नेता एवं उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के कार्यक्रम को लेकर विधार्थियों में अपार उत्साह नजर आया। विधार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों की संगीतमय प्रस्तुती देकर सबकों भक्ति रस से आनंदित कर दिया। इस अवसर पर चार्ट व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यकम का संचालन प्रकाश मेवाड़ा ने किया। रमेश वछेटा व रमेश सिंह राजपुरोहित ने निर्णायक कि भूमिका निभाई। इस अवसर उप प्रधानाचार्य गोस्वामी ने विधार्थियों को श्री कृष्ण के बताये गये निष्काम कर्म के संदेश का जीवन में पालन करने को कहा । विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, महावीर प्रसाद दवे, प्रकाश मेवाड़ा, कन्हैया लाल माली, कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी, रमेश वछेटा, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया व पुरुषोत्तम राव उपस्थित रहे।