PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
तखतगढ 12 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) सोमवार को स्थानीय संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस व कॅरियर-डे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर द्वारा माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा – भाषण प्रतियोगिता, पत्र-वाचन प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, चार्ट व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कॅरियर-डे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना कॅरियर बनाने को लेकर गुरुजनों द्वारा वार्ताएँ प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर NSS+2 स्तर के स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा “रन फॉर स्वदेशी” दौड़ का आयोजन भी किया गया।
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।





