PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर का चुनाव संपन्न
सोमवार को होगी मतगणना
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाड) विद्या भारती द्वारा संचालित रायगांधी आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक, तखतगढ में शनिवार को छात्र संसद चुनाव सम्पन्न हुआ चुनाव प्रभारी श्री उम्मेद भारती ने बताया कि छात्र संसद चुनाव में कक्षा षष्ठी से दशमी तक के कुल 228 में से 206 छात्र छात्राओं ने मतदान में भाग लिया। कुल 90.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सात पदों पर चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, अनुशासन प्रमुख, कीड़ा प्रमुख, व सांस्कृतिक प्रमुख के लिए कुल 19 उम्मीदवरों ने उम्मीदवारो रखी है। सोमवार को 2 दिसम्बर 2024 को मतगणना के साथ चुनाव परिणाम घोषित कर विजय उम्मीदवारों को गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।
ब
ौद्धिक प्रभारी श्रीमती रेखा सुथार ने विद्या मन्दिर में विद्यालय स्तर की लिखित बौद्धिक पतियोगिता सम्पन्न करवाई। जिसमें कक्षा प्रथमा से दशमी तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त किया। यह छात्र-छात्रा संकुल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगे। चुनाव सम्पन्न करवाने मे प्रधानाचार्य इन्दर सिह राठौड़ व सभी आचार्य बन्धु भगिनी की पूर्ण सहयोग रहा।