PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
भामाशाह ने बालिकाओं को करवाया कृष्ण भोग
तखतगढ 31 अक्टूबर (खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को तखतगढ़ कस्बे के महाराणा प्रताप चौक स्थित को पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पृथ्वीराज रतनू की अध्यक्षता में मेगा PTM व राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रा-अभिभावको को प्रखर राजस्थान 2.0 पठन कौशल की प्रगति से अवगत करवाया गया। तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लेभाई पटेल की जयंती के अवसर पर समस्त अभिभावको व छात्राओ एवं स्टाफ साथियों को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों राष्ट्रीय आविष्कार अभियान / विज्ञान मेला में भाग लेने वाली बालिकाओं को ईनाम वितरण किया गया। तथा इस अवसर पर भामाशाह भरत कुमार व राकेश कुमार सोनी पुत्र स्व. अशोक कुमार सोनी दोनो भाईयों ने विद्यालय में कृष्णा भोग का आयोजन करवाया गया।
मौके पर प्रधानाचार्य पृथ्वीराजरतनू SMC सदस्य श्रीमती वीणा रावल, भामाशाह भरत कुमार व राकेश कुमार सोनी, मीठालाल जोशी एवं स्टाफ साथी मूलसिह, चन्द्रप्रकाश सोनी सुश्री प्रियंका चौहान, श्रीमती शैलबाला शर्मा श्रीमती शोभा मीणा राजेश कुमार संदीप जोशी, तरुण ओझा, हितेश कुमार मौजुद रहे। इस दौरान
सरदार वल्लेभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया विविधता में एकता और राष्ट्रीय एकता पर निबंध, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता करवायी गई। विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे कार्यों पोर्टफालियों को अभिभावकों ने अवलोकन किया। विद्यार्थियों की प्रगति को अभिभावकों के साथ साझा किया गया ।


