PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है, SDM कुम्हार
राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी निभाने हेतु मतदाता की शपथ दिलाई
तखतगढ 25 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 के विधानसभा स्तरीय समस्त मतदान केंद्रों पर 15वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। विधान सभा स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के सभागार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) कालुराम कुम्हार द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 पर्यवेक्षक और 8 बुथ लेवल अधिकारी एवम् लोकसभा आम चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 कार्मिकों को स्मृति चिह्न और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरुकता संबंधी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिह्न और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने मतदान के महत्त्व पर व्याख्यान देकर, निर्वाचन प्रकिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि कालुराम कुम्हार द्वारा युवाओं का लोकतंत्र में भागीदारी और देश निर्माण में अपने कर्तव्यों के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है…के बारे में बताया गया। इस मौके पर नए मतदाताओं को एक बैज भी दिया गया और माला पहनना कर सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य राणावत द्वारा मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण बताते हुए मतदान का महत्व बताया । राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है।
उपस्थित अधिकारी , कार्मिकों और छात्रों द्वारा अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी निभाने हेतु मतदाता शपथ ली गई। सुमेरपुर शहर के बूथ लेवल अधिकारी पुकाराम अध्यापक द्वारा मतदाता सूची में 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा द्वारा किस प्रकार से ऑनलाइन वोटर पोर्टल और मोबाइल द्वारा वोटर हेल्प लाइन ऐप से नाम जुड़वा सकता हैं, उस प्रकिया से अवगत करवाया साथ ही वर्ष भर में चार अहर्ता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की उम्र होते ही नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है, के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सुमेरपुर दिनेश आचार्य, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राणावत , पाबू सिंह राणावत, कैलाश जानी, , बूथ लेवल अधिकारी पुकाराम, दिलीप सिंह, रामचंद्र और चुनाव शाखा प्रभारी सहायक प्रोग्रामर जगदीश बैरवा और निजी सहायक विकास मीना और विद्यालय स्टाफगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

