PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
आपरे देवलिए मे पधारो चारभुजा रा नाथ
प्रतिनिधि मंडल ने गढ़बोर चारभुजा नाथ राजसमंद पहुंचकर चारभुजा रा नाथ एव कुंभलगढ़ के गादीपती को दिया निमंत्रण
रंग बिरंगी रोशनी से नगर की सजावट जोरों पर
तखतगढ 29 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आगाज के बाद मंगलवार को जीणोद्वार मंदिर विकास समिति सहित नगर वासियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मठाधीशो के द्वार पहुंच कर संत महापुरुषों को आमंत्रण देखकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता देने के बाद तीसरे दिन बुधवार को प्रतिनिधि मंडल ने गढ़बोर चारभुजा नाथ राजसमंद पहुंचकर चारभुजा रा नाथ को आमंत्रण पत्रिका भेट कर आपरे देवलिए मे पधार ने का न्योता दिया हे। बुधवार को चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष नक्षाराम कुमावत ने बताया बुधवार को समिति के हेमावास टांक, भीकमदास वैष्णव, सांवलाराम चौधरी,जब्बर सिंह तरवाडा, तिलोकचंद सुथार प्रतिनिधि मंडल ने गढ़बोर चारभुजा नाथ राजसमंद पहुंचकर चारभुजा रा नाथ एवं रूपनारायण जी से सूरजकुंड धाम कुंभलगढ़ के गांदीपति श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज को आमंत्रण पत्रिका भेट कर प्राण प्रतिष्ठा मे आने का न्योता दिया है। रमेश कुमार माली, रूपचंद सुथार, पुखराज घांची, हिम्मत कुमावत ने धुंमडा माता सहित विभिन्न देवस्थानों पर पहुंचकर आमंत्रण पत्रिका भेट की है। इसी प्रकार मंदिर निर्माण में सहयोग करता एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न चढ़ावो के लाभार्थी परिवारों को आमंत्रण पत्रिका वितरण करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
— रंग बिरंगी रोशनी से नगर की सजावट जोरों पर, वहीं दूसरी तरफ नगर में ऐतिहासिक श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ठाकुर जी मंदिर से लेकर कुंडेश्वर महादेव मंदिर होते हुए महाराणा प्रताप चौक पुराना बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए नाग चौक तक डेकोरेशन एवं नगर के विभिन्न प्राचीन देवी देवताओं के मंदिरों को रंग बिरंगी लाइट रोशनी सहित मुख्य चौराया महाराणा प्रताप चौक पुराना बस स्टैंड पादरली रोड होली चौक नाग चौक सहित जग जग मुख्य प्रवेश द्वार सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।




