PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास: स्नेहलता गोस्वामी
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पीएमश्री श्री धनराज बदामिया सीनियर बालिका विधालय में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन उप प्रधानाचार्य स्नेहलता गोस्वामी के निर्देशन में किया गया। खेल कॉमेंटेटर प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत स्कूल विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य गोस्वामी ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं।
शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल के नेतृत्व में कबड्डी, संतोलिया, रिंग थ्रो, रुमाल दौड सहित कई रोचक खेलों का आयोजन हुआ। खेल कॉमेंटेटर प्रकाश मेवाड़ा ने सभी खेलों की रोचक कमेंट्री कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा के नेतृत्व में बालिकाओं ने शानदार आदिवासी संगीत व नृत्य पेश किया। कविता कंवर ने मुख्य निर्णायक व सलेक्टर की भूमिका निभाई।
कबड्डी में बारहवीं कक्षा की मीरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। रिंग थ्रो में आठवीं व पांचवी कक्षा ने जुनियर व सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कब्बड्डी में बारहवी व नवमी ए कक्षा सीनियर व जुनियर प्रतियोगिता में विजेता रही। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, महावीर प्रसाद दवे, प्रकाश मेवाड़ा, कन्हैया लाल माली, कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी, रमेश वछेटा, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया व पुरुषोत्तम राव उपस्थित रहे।