PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नेशनल हाईवे 325 के सेफ्टी अधिकारियों की घोर लापरवाही, आखिर किसकी जिम्मेदारी
एक सप्ताह से एनएच 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे की सभी रोड लाइट बंद, राहगीर परेशान आखिर किसकी जिम्मेदारी
तखतगढ 4 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका से गुजरा सांडेराव से पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के सेफ्टी अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। जो पिछले एक सप्ताह से एनएच 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे की सभी रोड लाइट बंद हालत में होने से रात्रि के समय में आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आखिर किसकी जिम्मेदारी है। जहा हर रोज सेफ्टी अधिकारियों की गाड़ियां सरपट दौड़ती जा रही है। लेकिन रोड लाइटों की तरफ कोई सुख लेने को तैयार नहीं दिख रहे। और शाम ढलते ही नेशनल हाईवे पर अंधेर नगरी चौपट राजा सा नजारा बनने से आए दिन कहीं ना कहीं बेकसूर लोग हादसो के शिकार होते जा रहे हैं।
और कई मर्तबा रात्रि के समय विचरण करते बेसहारा पशुओं की चपेट मे आने से चोटिल होते हैं या फिर मौत होती जा रही है। दरअसल वर्ष 2018 में सांडेराव से पचपदरा नेशनल हाईवे 325 का सीमेंटेड निर्माण के बाद इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों के लिए सेफ्टी के नाम पर अब तक मात्र खानापूर्ति ही की जा रही है। यही राष्ट्रीय राजमार्ग बलाना होते हुए तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहा है। लेकिन तखतगढ़ मुख्य चौराहे से फालना रोड और जालौर रोड की तरफ डिवाइडर के बीच लगाई गई रोड लाइटे पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह बंद हालत में कबाड़ बनती जा रही है।
सबसे मजेदार बात यह है कि जब से सड़क बनी है तब से लेकर अब तक तखतगढ़ मुख्य चौराहे के नजदीक एक छोड़कर एक लाइट ही शुरू कर खाना पूर्ति हो रही है। और जिम्मेदारों को शिकायत करने पर कभी टाइमर बॉक्स का फ्यूज उड़ना तो कभी टाइमर सेटिंग या फिर विद्युत लोड अधिक होने की बात रटी- रटाई जा रही है। इस घोर लापरवाही के कारण आज भी खामियाजा बेकसूर जनता को भुगतना भारी पड़ रहा है।