PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सरस्वती विद्या मंदिर भूती में शनिवारीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय खेल, राज्यवृक्ष पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन –
तखतगढ 18 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) भाद्राजून क्षैत्र के निकटवर्ती ग्राम भूति के सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्या मंदिर भूति में शनिवारीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था प्रधान लाखाराम विरास ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से जुडे आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वही निबंध प्रतियोगिता के प्रभारी रमेश राठौड़ ने बताया कि कक्षा 6से 8तक के प्रतियोगिता बिंदु राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय खेल, भारतीय संविधान, राज्य पशु के विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही प्रभारी राठौड़ द्वारा राष्ट्रीय प्रतीकों से जुडी विस्तृत जानकारी दी गई जिससे विद्यार्थियों में रूचि उत्पन्न हो। इस मौके विद्यालय संस्था प्रधान लाखाराम विरास, विधालय स्टाफ रमेश राठौड़, दुर्गा गर्ग, पारू मेवाडा, खुश्बू राठौड़, पूजा कवलां, संजना मेवाडा, दुर्गा राठौड़, पवनी विरास सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।