
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मारवाड़ गोड़वाड़ में जमकर बरसे बदरा गली मोहल्ला में नदियों की तरह बहने लगा पानी मौसम खुशनुमा गर्मी से आमजन को मिली राहत
तखतगढ 12 मई;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को दिन भर प्रचंड गर्मी के बीच बिन मानसून के बाद भी पश्चिमी विभोक्ष के कारण शाम होते ही अचानक बदले मौसम परिवर्तन के बाद मारवाड़ गोडवाड क्षेत्र में आकाश में छाई काली घटाओं बादलों के साथ-साथ ठंडी हवाओं की लहरों के साथ शुरू हुई मूसलाधार बरसात रुक-रुक कर जमकर हुई बरसात से आमजन को मिली गर्मी से राहत
मौसम हुआ खुशनुमा सोमवार शाम 5:00 बजे अचानक हुए मौसम परिवर्तन से मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सांडेराव सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आकाश में छाए काली घटाओं के बादलों के साथ चली तेज हवा और मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हुआ तो 8:00 बजे तक रुक रुक कर हुई मूसलाधार बरसात से गली मोहल्ले में नदियों की तरह पानी बहने लगा वही गर्मी से आमजन को बड़ी राहत मिली मौसम खुशनुमा हो गया