PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़-घर से लापता बडगांव निवासी मनीषा का शव मिलने के तीसरे दिन पाली सिरोही एफएसएल टीम ने किया घटना स्थल का निरीक्षण जुटाए साक्ष्य, पति गणेशराम ने हत्या के संदेह पर युवक के विरुद्ध हत्या कर शव को नहर मे फेंकने का आरोप लगाते हुए नामजद करवाया था मामला दर्ज.
तखतगढ 13 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) जवाई बांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान गोगरा नहर हैड नहर के फाॅल में 3 दिन पूर्व मंगलवार रात गोगरा नहर 38000 RD पर 5 दिन पूर्व शिवगंज के बड़ागांव घर से लापता हुई मनीषा का शव मिलने के मामले में पति द्वारा हत्या का संदेह जताते हुए एक युवक पर हत्या कर लाश को नहर में फेंकने के आरोप लगाते हुए शिवगंज थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल राणा एवं पाली सिरोही एफएसएल टीम तखतगढ़ थाना हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित मृतका के पति गणेशराम देवासी सहित परिजनो के साथ घटनास्थल गोगरा नहर रोड 38000 पर पहुंच मौका निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।
दरअसल इन दोनों जवाई बांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान गोगरा नहर हैड नहर के फाॅल में मंगलवार रात को जवाई बांध की नहरों की पेट्रोलिंग के दौरान अस्थाई चौकीदारों को गोगरा नहर 38000 RD पर महिला का शव दिखाई देने की सूचना पर जल संसाधन विभाग ने पुलिस को सूचना दी लेकिन नहर का गेज तेज होने के कारण नहीं निकल सके बुधवार सुबह जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत तखतगढ़ थाना अधिकारी भगाराम मीना हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित पुलिस टीम गोगरा नहर पर तलाश करने पर गोगरा नहर के RD 38000 फाॅल में महिला का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मोक्ष वाहिनी के जरिए राजकीय अस्पताल तखतगढ़ की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।
धर महिला के शव मिलने की सूचना पर बुधवार शाम को शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल राणा एवं परिजन भी मौके पर पहुंचे। और मृतका मनीषा पत्नी गणेशराम देवासी निवासी बडगांव थाना शिवगंज के रूप में शिनाख्त हुई थी। गुरुवार को मृतका के पति बड़गांव निवासी गणेश राम पुत्र भूराराम जाती देवासी ने थाना अधिकारी पुलिस थाना शिवगंज को रिपोर्ट पेश कर अवगत करवाया कि मेरी पनि श्रीमति मनिषा कुमारी देवासी उम्र 22 वर्ष जो 07 दिसंबर को घर से अस्पताल का कहकर निकली थी शाम तक घर पर नही लोटी हमने रिस्तेदारो व अन्य जगह पर तलाश की लेकिन मनिषा का कोई पता नही चला तब मेने मेरी पत्त्रि मनिषा कुमारी की 08 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना शिवगंज मे दर्ज करवायी थी। तथा 11. दिसंबर को करीब 3.00 बजे सुचना मिली की एक औरत की लाश गोगरा के पास नहर में मिली है जिसकी लाश तखतगढ पुलिस ने मोर्चरी में रखी है। जिस पर मै व मेरे परिवार के जवानाराम, बनाराम, रतनलाल, पीराराम तथा मेरा साला वागाराम ने राजकिय अस्पताल तखतगढ की मोर्चरी मे पडी लाश को देखा तो मेरी पत्रि की लाश थी। रिपोर्ट में बताया कि मेरी पत्त्रि ने मुझे एक दो वार कहा था। कि मुझे प्रकाश पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी वडगांव मेरे उपर गन्दी नजर रख रहा है। तथा मुझे परेशान करता है। इस बात का मेने प्रकाश मीणा से समझाईस की मगर वो नहीं समझा इससे परेशान थी। पति गणेशराम का आरोप है। कि मेरी पत्नि अस्पताल गयी तो प्रकाश मीणा ने मेरे पत्त्रि की हत्या कर लाश नहर में डाल दी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जुर्म धारा 103(1), 238 वीएनएस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की शुक्रवार को पाली सिरोही एफएसएल टीम शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल तखतगढ़ थाना हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित परिजनो के साथ घटना स्थल का मौका निरीक्षण कर सकते हैं