PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भारत बन्द, तखतगढ़ में एसटी/एससी के लोगों ने निकाली विशाल रैली प्रशासन रहा अलर्ट
राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
तखतगढ 21 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को भारत बंद का ऐलान के बाद प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से रहा अलर्ट बुधवार को तखतगढ कस्बे के नाग चौक से SC/ST के लोगों ने रैली के माध्यम से मुख्य बाजार होते हुए उप तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार सत्यनारायण लोहार को ज्ञापन सौपा है,
ज्ञापन में बताया कि 1 अगस्त को उच्चतम न्यायालय दिल्ली की संविधान पीठ 6-1 जजो के बैंच द्वारा एसटी/एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण के फैसले को प्रत्याहारित करवाने मामले को लेकर ज्ञापन में बताया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय भारत की संवैधानिक पीठ ने 1 अगस्त 2024 को 6-1 जजो की बैंच ने एसटी/एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण का फैसला दिया है। उक्त फैसले से सम्पुर्ण देश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्गों में भारी रोष है। एवम् इस फैसले से इन वर्गों को भारी आघात पहुँचा है। साथ ही माननीया सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से इन वर्गों में असमानता फैलेगी,सरो में कुल्हाड़ी मारने जैसा है।
तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों में असमानता लाने के लिए आरक्षण का उप- वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का प्रावधान करना संवैधानिक तौर पर गैर न्यायिक और और अनुचित साबित होगा। माननीया महामहिम महोदया 1 अगस्त 2024 को उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ द्वारा दिये गये फैसले पर माननीय उच्चतम न्यायालय को पुनविर्चार करने और इसे सिरे से प्रत्याहारित करने का आदेश फरमावे। मौके पर SC/ST के लोगों ने थाना अधिकारी भगाराम मीणा व पुलिस प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है। व्यापारियों एवं प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। तखतगढ कस्बा रैली निकालते समय दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से दुकान का शटर बंद रखा, रैली जाने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकान वापस खोली, लेकिन सुबह से बाजार भारत बंध के आवन पर बेअसर रहा तखतगढ़ कस्बा