PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दीपावली की खरीदारी करने पहुंची युवती का पर्स हुआ गुम,
हेड कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए युवती को पर्स किया सुपुर्द,तो रोती हुई बोली मेरे एक महीने की कमाई के पैसे थे
तखतगढ 31 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) उत्साह और उमंग के साथ दीपावली का त्योहार मनाने के लिए गुरुवार को आहोर तहसील के अलावा निवासी एक युवती अपने पसीने की 1 महीने की कमाई के पैसों से खरीदारी के लिए तखतगढ़ पहुंची जहां विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में पहुंचते ही उसका पर्स कहीं गिर गया। लेकिन पुलिस गस्त के दौरान दरमियांन विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार को पर्स मिलने पर देखा तो 4200 पर्स में मिले उतने में बस स्टैंड के बाहर खरीदारी करने पहुंची युवती रोती बिलखती बोली मेरा पर्स कहीं गुम हो गया है। उसमें मेरे एक महीने की कमाई के 4200 थे। उससे मे दीपावली के लिए सामान खरीदारी करने तखतगढ़ आई थी। तब हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने तुरंत उसका पर्स खोलकर 4200 लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
वीडियो