PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर पहली बार भील समाज ने विशाल रैली निकालकर धूमधाम से मनाया
तखतगढ 9 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर सुमेरपुर उपखंड एवं नगर पालिका तखतगढ़ क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रेलिया निकालकर धूमधाम से मनाया गया।
शुक्रवार को तखतगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर भील समाज द्वारा पहली बार पादरली रोड स्थित भील समाज के अध्यक्ष भीमसेन एवं समाज के बारवटिया गणेशाराम भील के नेतृत्व में समस्त भील समाज की महिलाओं सहित युवक युक्तियां ने सैकड़ो की तादात में अपने परंपरागत सांस्कृतिक वेशभूषा में एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए आदिवासी समाज के जल जंगल जमीन और प्रकृति प्रेम की जानकारी दी। और कहां की प्राचीनकाल से ही आदिवासी समाज ने पर्यावरण, संस्कृति, राष्ट्रीय धरोहर के बचाने में अपना सर्वस्व बलिदान किया है। आदिवासी बच्चों को सांस्कृतिक एवं शिक्षित बनाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समस्त भील समाज द्वारा तखतगढ़ थाना प्रभारी भगाराम मीणा का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। बात दोपहर 12:00 बजे पादरली रोड स्थित कुंनेश्वर महादेव मंदिर से विभिन्न पारिवारिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डीजे साउंड की धुंध पर विशाल रैली का शुभारंभ हुआ रैली चकी गली मुख्य बाजार होते हुए नेहरू रोड से पुन: पादरली रोड पहुंच समापन हुई। इस अवसर पर भील समाज कार्यकारी सदस्य किशोर कुमार नारायण लाल कैलाश कुमार उमाराम संकलाराम महेंद्र कुमार रिंकू कुमारी लालाराम शांतिलाल खेतेंद्र कुमार बहादुर भील गणेशाराम भील सहित समाज बंधु मौजूद रहे।