PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आदर्श विद्या मंदिर में विज्ञान मेला का आयोजन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
तखतगढ 1 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित सामूजा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा में मंगलवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप मंत्र के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश मुथा, पूर्व छात्र परिषद् सदस्य राहुल सिंह राजपुरोहित, प्रवीण माली भैंसवाड़ा, भैंसवाड़ा सरपंच लीला देवी मेघवाल व समिति संपर्क प्रमुख मीठा लाल मेघवाल
ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। वहीं मौके पर प्रधानाचार्य जयंती लाल प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा विद्यालय के छात्र-छात्राएं कल के वैज्ञानिक है तथा शोध के प्रति रुचि जगाना एवं नवाचार के प्रति नई सोच को विकसित करना विज्ञान मेला का मुख्य उद्देश्य है। मेला में लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रकाश मुथा ने कहा विज्ञान मेला के आयोजन से भैया- बहिन विज्ञान विषय के प्रति आकर्षित होते हैं। और उनके अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। विज्ञान मेला में बच्चों ने मिसाइल, चन्द्रयान, भौतिक, रसायनिक परिवर्तन, तुला, मष्तिष्क, हृदय, फेफड़ा, पवन ऊर्जा ,लेज़र गृह सुरक्षा ,अम्ल वर्षा, अपशिष्ट प्रबंधन, दिन और रात काम करने वाला मॉडल,होलोग्राम, बवंडर, नाइट्रोजन मॉडल, सड़क से मुफ्त बिजली, न्यूटन पेंडुलम, भूकंप अलार्म सिस्टम, ग्रीन हाउस, चंद्र ग्रहण, चंद्रयान 3, औद्योगिक क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के जल उपचार संयंत्र, ब्लाइंड स्टिक, स्वचालित टोल गेट, बाधाओं का पता लगाने वाले चश्मे, मानव मस्तिष्क, श्वसन प्रणाली,माइक्रोस्कोप, वर्षा जल संचयन डीसी मोटर चुंबकीय ऊर्जा, पानी की टंकी अलार्म, फायर अलार्म हाइड्रोलिक स्विच, सौर पंखा जल चक्र, न्यूटन पालना, खेतों में जानवरों से सुरक्षा, मिनी एसी, वाल्केनो, टरबाइन इंजन आदि वर्किंग मॉडल बनाए ।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय स्तर पर विज्ञान मेला में चयनित भैया-बहन जालोर में आयोजित संकुल स्तरीय
विज्ञान मेला में अपने प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। विद्यालय के विज्ञान मेले के सभी प्रतिभागियों को प्रकाश मुथा द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस विज्ञान मेले के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुस्तक का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य नारायणलाल चौधरी , शैतान सिंह राजपुरोहित,लक्ष्मी सुथार,अनिता सुथार,डिंपल राव, कुसुम सुथार आदि उपस्थित थे।