PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ
तखतगढ 16 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के पुराना बेदाना मार्केट स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को सत्र-2024-25 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि जबर सिंह तरवाड़ा व महेन्द्र अमराराम सुथार द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बाद अतिथियों की तिलक लगाकर, माला व साफा पहनाकर स्वागत -सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृतिक प्रस्तुतिया देखकर मोहित किया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किये गए।इस सत्र के student of year (छात्र वर्ग )कृष्णपाल सिंह व (छात्रा वर्ग) मोनिका रहे। अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।