
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि दिनांक 15.05.2025 को प्रार्थी मांगीलाल पुत्र समाराम जी जाति सरगरा उम्र 65 वर्ष पैशा ढाईवरिंग निवासी भाचुन्दा पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली ने एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कि मेरी बोलेरो वाहन नम्बर RJ22TA3056 को रानी निवासी शेनाज बानों पत्नि मुस्तफा, जाति मुसलमान, मुस्तफा पुत्र हनीफ शाह निवासी गुर्जरों का मौहल्ला, प्रताप बाजार रानी व फतेह खां पुत्र सुभान खां जाति मुसलमान निवासी ओडवाडा जिला जालोर ने अपना नाम गलत बत्ता कर मेरी बोलेरो वाहन का बैचान इकरारनामा तैयार करवाकर मुझे बिना रूपये दिये धोखाधड़ी कर मेरे वाहन को लेकर चले गये है। वगैरा रिपोर्ट मुकदमा नम्बर 79 दिनांक 15.05.2025 धारा 318(4), 316 (2) बी.एन.एस. 2023 पुलिस थाना तखतगढ में दर्ज कर अनुसंधान श्री पदमा राम मुआ. 1469 के हवाले किया गया।
घटना की गम्भीरता देखते हुए चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली जिला बाली व जितेन्द्रसिंह, वृताधिकारी, वृत सुमेरपुर जिला पाली के निर्देशन में संलिप्त अपराधियों को धरपकड़ हेतु प्रवीण कुमार नि.पु थानाधिकारी तखतगत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1.पदमाराम मुआ. 1469 पुलिस थाना तखतगढ।
2. उमरदीन खान कानि 1138 पुलिस थाना तखतगढ़।
3. श्रवण जाखड़ कानि. 1400 पुलिस थाना तखतगढ़ ।
4. सांवलराम कानि 203 पुलिस थाना तखतगढ।
5. प्रवीण कुमार कानि 407 पुलिस थाना तखतगढ।
टीम की सफलता
टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज होने के एक दिन बाद घटना में संलिप्त मुल्जिमान शहनाज बानो व फते खां को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ फते खा द्वारा शहनाज बानो के साथ मिलकर घटना को कारित करना स्वीकार किया जिनसे पूछताछ के बाद नियमानुसार गिरफ्तार किये जाकर मुल्जिम फते खा के कब्जे से प्रार्थी की बोलेरो वाहन नम्बर RJ22TA3056 को जब्त किया गया।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
01. शेनाज बानो पत्नी मुस्तफा शाह उम्र 43 साल पैशा घर धन्धा निवासी गुर्जरो का मोहल्ला प्रताप बाजार रानी पुलिस थाना रानी जिला पाली
02. फते खाँ पुत्र सुबान खान उम्र 39 साल पैशा मजदूरी निवासी इन्द्रा आवास कॉलोनी ओडवाडा पुलिस थाना बिशनगढ़ जिला जालोर


