PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
शनिवार को प्रतिभावन विद्यार्थियों के लिए अंक तालिका जमा करवाने का अंतिम दिन रात 12 बजे तक करवा सकते हैं जमा
तखतगढ 29 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) आगामी महीने 25 दिसंबर को हर वर्ष की भांति खेड़ावास बस्ती कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण में आयोजित होने वाले कुमावत समाज के 26वे प्रतिभावन सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले कुमावत समाज के प्रतिभावन विद्यार्थियों के लिए अंक तालिका जमा करवाने का 30 नवंबर शनिवार अंतिम दिन है। जो शनिवार रात 12 बजे तक करवा जमा सकते हैं। दरअसल 4 दिन पूर्व रविवार रात्रि 26वे प्रतिभावन सम्मान समारोह को लेकर श्री कुमावत नवयुवक मण्डल सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पडीवा उनके निवास स्थान पर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई बैठक में प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर विचार विमर्श के साथ-साथ कई विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम आगामी 25 दिसंबर को 26वा प्रतिभावन सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्व समिति से निर्णय लिया गया था। वही प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए समाज की प्रतिभाओं के लिए अंक तालिका जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक ही निर्धारित रखी थी। गठित कमेटी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 189 अंकतालिका जमा हुई है। जिनमें 159 ऑफलाइन और30 ऑनलाइन से 93 छात्रा और 96 छात्र है। जबकी पिछले वर्ष 186
अंकतालिका जमा हुई थी।