PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ रिक्शा युनियन के अध्यक्ष बने साेहनसिंह रावणा
तखतगढ 12 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) -बिठीयां गांव स्थित वीर बावसी मंदिर परिसर में रविवार काे तखतगढ़ शनिराज रिक्शा युनियन की बैठक आयाेजित हुई। बैठक में रिक्शा चालकाें की समस्याओ पर चर्चा की गई। बैठक में रिक्शा चालकाें काे पैसेंजर से मधूर व्यवहार रखने, नियमानुसार रिक्शा चलाने सहित वाद-विवाद से बचने की सलाह दी। इस दाैरान युनियन की नवीन कार्यकारिणी बनाने पर चर्चा की गई जिस पर उपस्थित रिक्शा चालकाें ने नवीन कार्यकारिणी का निर्विराेध निर्वाचन किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर साेहनसिंह रावणा तखतगढ़, उपाध्यक्ष देवाराम मीणा बिठीयां, सलाहकार रमजान खां रंगरेज, काेषाध्यक्ष लालाराम देवासी व संगठन मंत्री पद पर पदमसिंह काे निर्विराेध निर्वाचित किया गया।
नवनियुक्त कार्यकारिणी का उपस्थित जन द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष साेहनसिंह ने बताया कि मुझे जाे जिम्मेदारी साैंपी गई हैं रिक्शा चालकाें की समस्याओ का समाधान करवाने की पुरी काेशिश करूंगा। तखतगढ़ सुभाष मेवाड़ा भी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां रिक्शा चालकाें के हित काे लेकर अपने सुझाव दिए। इस माैके पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी टीमाराम मीणा, नपा उपाध्यक्ष मनाेज नामा, गाेसेवक रामसिंह कांबावत, भूतपर्व नपा अध्यक्ष राजु रावल,दिनेश वाल्मिकि, नेमाराम, अमरदास, सुखसिंह, मानसिंह, गाेपाल ,कालूराम देवासी सुगलिया, रमजान, यूसुब चाचा, हारून खान, दिलावर ,इकबाल, शहज़ाद, खीमाराम ,तेजाराम ,गनी मोम्मद, सुरेश भाटी, ताजू, समस्त ऑटो रिक्शा सदस्य मौजूद रहे, ।