PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल मिला संयुक्त निदेशक से।
तखतगढ 6 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली से द्विपक्षीय वार्ता की गई संगठन के मुख्य महामंत्री पूनम चंद बिश्नोई के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सत्र 2019-20 की पदोन्नतियां हो चुकी है उनके पदस्थापन बकाया है उसको लेकर संयुक्त निदेशक महोदय ने इस प्रकरण का निराकरण अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया
वार्ता में वरिष्ठ अध्यापकों की बकाया एम ए सी पी के प्रकरणों का आदेश आज ही जारी करने पर सहमति हुई, वार्ता में शिक्षकों की की योग्यता अभिवृद्धि के प्रकरणों का निराकरण, विभिन्न आदेशों में त्रुटि के प्रकरण, वरिष्ठ अध्यापकों के शाला दर्पण की पोर्टल पर ऑनलाईन जॉइनिंग करने, असाधारण अवकाश के बकाया प्रकरणों का निराकरण अति शीघ्र करने पर सहमति हुई, द्वितीय श्रेणी के अधिशेष शिक्षकों के पदस्थापन उनके, प्रार्थना पत्रों के आधार पर करने, पुस्तकालय अध्यक्ष के पात्रता में नाम जोड़ने, सहित विभिन्न मांगों को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता आयोजित की गई
संयुक्त निदेशक द्वारा सभी मांगों का निराकरण यथा समय करने का आश्वासन दिया गया वार्ता में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली, अतिरिक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली, संस्थापक के प्रभारी एवं लेखाकार उपस्थित रहे संगठन प्रतिनिधि मंडल में मुख्य महामंत्री पूनम तान विश्नोई,किशन लाल सारण, राजेंद्र कुमार कड़वासरा, रायमल राम सोलंकी, पाली के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार गर्ग उपस्थित रहे