PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
14 सितंबर को शिकारपुरा में कलबी समाज का 5वां राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा
तखतगढ 30 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) संत श्री राजारामजी आश्रम (पं) ट्रस्ट शिकारपुरा एवं श्री राजारामजी युवा जागृति मंच शिकारपुरा के संयुक्त तत्वाधान में देवझुलनी एकादशी मेलोत्सव 14 सितम्बर 2024 को शिकारपुरा में महन्त श्री दयारामजी महाराज के सानिध्य में कलबी समाज का 05 वां राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। जाग़ति मंच के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल रोहट ने बताया कि समाज विकास की पहली सीढ़ी शिक्षा है। ऐसे कार्यक्रमो से हर गांव ढाणी कस्बों से प्रतिभाओं को आगे लाना है। प्रदेश संगठन मंत्री मंजीराम चौधरी दईपुर की अध्यक्षता में जिला एवं तहसील ईकाईयो के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक रखी गई ।
जिसमे जिलाध्यक्ष रामाराम चौधरी आकवा ने बताया की प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई व आगामी होने वाले कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जिम्मेदारिया तय की गई। जिसमे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के संचालन समिति के जिला संयोजक का दायित्व किरण चौधरी बादनवाडी को दिया गया जो की समाज के सक्रिय कार्यकर्ता है। साथ ही कार्यक्रम संचालन हेतु जिला सह संयोजक का दायित्व महिपाल चौधरी बिजली को दिया गया। प्रदेश प्रचार मंत्री अर्जुन चौधरी जालमपुरा ने बताया की जिला व तहसील स्तर से हर प्रतिभा को कार्यक्रम में सम्मानित कर शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना हैं।
जिससे समाज की प्रतिभाए आगे आए।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है की समाज की प्रतिभाओ को एक मंच पर लाना और उन्हे प्रोत्साहित करना है। साथ ही जिले के समस्त तहसील अध्यक्षों को जिसमे आहोर से अर्जुन कुमार थांवला ,भाद्राजून से. Adv. जितेंद्र कुमार निंबला की ढाणी , जालोर से भरत कुमार नरसाणा,जसवंतपुरा से हटाराम कारलू, भीनमाल Adv.जेसाराम वाडानया , जीवाणा से जोराराम आलवाड़ा, सायला से वगताराम, रामसीन से नानाराम सिकवाड़ा की जिम्मेदारियां तय की गई। राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संचालन समिति के जिला संयोजक किरण चौधरी बादनवाडी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित शर्तें व योग्यता रहेगी ।
01. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर व CBSE बोर्ड की परीक्षा -2024 राज्य के किसी सरकारी या निजी दसवीं और बारहवीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, तो उस प्रतिभा को सम्मानित किया जाएगा।
02. राज्य सरकार व केन्द्र सरकार में द्वारा सम्मानित किया गया चाहे वो कोई क्षेत्र में हो सम्मानित किया जाएगा
03. जिन विद्यार्थियों ने नीट (NEET), एम्स(AIIMS), आईआईटी (IIT), जेईई(JEE), मेट(MAT) अथवा (CLAT) की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश हुआ है अथवा चयन हो।
04. जिन विद्यार्थियों ने सीएम व सीएस की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो उस प्रतिभा को भी सम्मान में शामिल किया जाएगा।
05. राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आयोजित दिनांक 25-09-2023 से लेकर 10-09-2024 तक के मध्य सभी राजकीय सेवा में नियुक्त हुई है उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा06. खेल क्षेत्र में खिलाड़ी ने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किसी भी खेल में भाग लिया हो ।
जालौर जिले की सभी प्रतिभाएं अपने मुल दस्तावेज और ज्वाइनिंग पत्र की फोटो कॉपी दिनांक 07-09-2024 शनिवार तक अनिवार्य रूप से तहसील अध्यक्ष के पास जमा करवाए। मीटिंग के दौरान प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय कमेटी मेंबर सवाराम चौधरी प्रधानाचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष, दुदाराम चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री ,हीराराम कलबी हरमू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मादाराम चौधरी दांतीवास खंगाराम चौधरी मोतीसरी नरसाराम चौधरी दांतलावास सुरेश चौधरी गोला, नरीगाराम चौधरी , लक्ष्मण चौधरी खारा , बलवंताराम चौधरी लुणावास, हाजाराम चौधरी खेतलावास, नारायण चौधरी रेवडा कल्ला मंत्री, मगाराम चौधरी सिंकवाडा , भगाराम चौधरी तालियाणा, सुरेश कुमार थांवला , भानुप्रताप पटेल आहोर , अजबाराम चौधरी गाजीपुरा , एडवोकेट ओमप्रकाश चौधरी जालौर , कलाराम खेतलावास , विक्रम चौधरी बांकली , जोधाराम चौधरी सुगालिया जोधा , जगदीश चौधरी भांडपुर , इत्यादि समाज बधु उपस्थिति रहें।