PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में दादा दादी नाना नानी सम्मेलन का हुआ आयोजन
तखतगढ 20 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को आदर्श बस्ती स्थित राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक तखतगढ़ में दादा दादी नाना नानी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रभु राम ने की। सम्मेलन की मुख्य वक्ता सुरेश मालवीय जिला सचिव आदर्श शिक्षा संस्थान बाली ने भैया-बहिनों के सर्वांगीण विकास में दादा दादी एवं नाना नानी का विशेष योगदान रहता है।
इस सम्मेलन में कुल 75 दादा दादी नाना नानी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में दादा दादी नाना नानी के साथ किशना राम जोधपुर प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख स्थानीय विद्या मंदिर के प्रबंध समिति अध्यक्ष हिम्मतमल प्रधानाचार्य इंदर सिंह राठौड़, सुश्री कपिला सोनी सुश्री डिंपल मिस्त्री श्रीमती सविता चौहान, उम्मेद भारती, नारायण लाल, सुरेश कुमार ,महेंद्र सिंह, श्रीमती रेखा श्रीमती रवीना श्रीमती मनीषा रावल समस्त स्टाफ बन्धु भगिनी उपस्थित रहें।