PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
प्रदेश में लॉटरी और साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर सोशल मीडिया सह प्रभारी ने सीएम को लिखा पत्र
तखतगढ 18 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश में लॉटरी, इन्वेस्टमेंट के नाम पर क्रिप्टो करेंसी, और सट्टेबाजी से जुड़े मामलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सोशल मीडिया सह प्रभारी शैलेश घांची ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जाहिर की। पत्र में बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लक्की ड्रा और लॉटरी के नाम पर आम जनता से 300-400 रुपये की रसीद काटकर बड़ी नकद राशि और महंगी गाड़ियों का झांसा दिया जा रहा है। इस तरह के आयोजन मेहनतकश जनता की गाढ़ी कमाई के साथ न केवल छलावा कर रहे हैं। बल्कि राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।
घांची ने यह भी उल्लेख किया कि लॉटरी के आयोजक लाखों रुपये का कारोबार करते हैं। लेकिन टैक्स के नाम पर सरकार को एक कोडी भी नहीं देते। इसके अलावा, उन्होंने साइबर धोखाधड़ी और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की। घांची ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे मामलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि आमजन को इन धोखाधड़ी गतिविधियों से राहत मिले और राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। जिस से प्रदेश में इस तरह के फर्जीवाड़ों पर अंकुश लगाने के लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।