PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
प्रतिनिधि मंडल पहुंचा संत महापुरुषों के द्वार
संतो को आमंत्रण देखकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता
तखतगढ 28 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आगाज के बाद मंगलवार को जीणोद्वार मंदिर विकास समिति सहित नगर वासियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मठाधीशो के द्वार पहुंच कर संत महापुरुषों को आमंत्रण देखकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता दिया है।
दरअसल सोमवार को श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में समस्त सनातन धर्म प्रेमीयो, सहयोगकर्ता लाभार्थी एवं कार्य समिति के सदस्यगणो की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में पंडितो द्वारा वेदमंत्रोचार गणपति भगवान एवं ठाकुर जी को तत्पश्चात नगर के प्राचीन श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर , मुख्य बाजार हनुमान जी मंदिर, होली चौक चांदरामाता मंदिर एव प्राचीन देवी-देवताओ को निमंत्रण देकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज होने के बाद मंगलवार को समिति के मोहनलाल सोनी, मनरूप सुथार,हेमाराम टॉक,त्रिलोकचंद सुथार,भीकमदास वैष्णव, सालुडाराम देवासी,जब्बर सिंह तरवाडा सहित प्रतिनिधि मंडल ने कवराडा मठ के महंत श्री लक्षमण गिरीजी महाराज, थांवला मठ के महंत श्री सुखदेव भारतीजी महाराज, लेटा मठ के महंत श्री रणछोड भारतीजी महाराज, जालौर के महंत श्री गेगानाथजी महाराज, विश्वेश्वर मठ के महंत श्री रूप पुरीजी महाराज, सुरेश्वर मठ के महंत सहित कई मठधिशो के आशिर्वाद लेकर नारियल के साथ आमंत्रण पत्रिका देकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे आने का न्योता दिया गया।


