
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रावणा राजपूत समाज 18 गांव पट्टी की बैठक संपन्न
तखतगढ 18 मई;(खीमाराम मेवाडा) रावणा राजपूत समाज 18 गांव पट्टी की आम बैठक अध्यक्ष करणसिंह के नेतृत्व में अनोपदास जी महाराज की झुपडी मालपुरा में संपन्न हुई जिसमें मंदिर निर्माण पर चर्चा की गई साथ ही आगामी 12 जून को मेले के आयोजन और भजन संध्या को लेकर चर्चा की गई और भाविको को जिम्मेदारियों भी दी गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष खीमसिंह जोगसिंह रमेशसिंह चौहान सोहन सिंह हड़मतसिंह दुजाना पूरणसिंह कालुसिंह जवानसिंह मदनसिंह मोपसिंह मानसिंह रतनसिंह जब्बर सिंह सुरेशसिंह नरपतसिंह भवरसिंह सहित रावणा राजपूत समाज के प्रबुद्धजन और भाविक उपस्थित थे।