PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
रावणा राजपूत समाज की बैठक 29 रविवार को
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) श्री रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान सुमेरपुर के बेनर तले सुमेरपुर तहसील रावणा राजपूत समाज की आम बैठक रविवार 29 दिसंबर को तखतगढ़ शहर के भेरूजी मंदिर पर आयोजित की जाएगी। संस्थान के सचिव तेजपालसिंह पोमावा ने बताया कि सुमेरपुर तहसील रावणा राजपूत समाज कार्यकारिणी संरक्षक हड़मतसिंह चौहान दुजाना और लालसिंह राठौड़ भारुंदा के संरक्षक में तहसील अध्यक्ष पूरणसिंह परिहार बांकली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन तखतगढ़ में रखा गया है।
जिसमें युवा तहसील अध्यक्ष महेंद्रसिंह रामनगर ने युवा कार्यकारिणी और सुमेरपुर नगर अध्यक्ष मांगूसिंह भाटी ने सुमेरपुर शहर के बंधुओ को भी बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है बैठक में आगामी पंचायती चुनाव वर्ष 2023-24 प्रतिभावान सम्मान समारोह सुमेरपुर में प्रस्तावित क्षत्रिय एकता महासम्मेलन और अनेक समाज संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक की तैयारियों को लेकर तखतगढ़ समाजबंधु मनोहर सिंह सोढा सोहनसिंह भवरसिंह मदनसिंह मानसिंह घर घर जाकर तखतगढ़ शहर में प्रथम बार हो रही तहसील स्तरीय बैठक के भाग लेने के लिए आह्वान कर रहे है।