PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तत्वाधान में अरावली कॉलेज सुमेरपुर के विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन किया*
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) अरावली कॉलेज सुमेरपुर के चैयरमेन डॉक्टर हिम्मत सिंह राठौड़ की उपस्थिति में क्रिसिल फाउंडेशन मनीवाइज कोऑर्डिनेटर मदनलाल मेघवाल ने विद्यार्थियों को बताया है की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे दो – दो विद्यार्थी की टीम बनेगी आवेदन रजिस्ट्रेशन 17सितंबर 2024 तक कर सकते है तथा राज्य स्तरीय राउंड से आगे से राउंड में विजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे जैसे नेशनल फाइनल राउंड में प्रथम पुरस्कार 10 लाख, द्वितीय पुरस्कार 8लाख,तृतीय पुरस्कार 6 लाख, जोनल राउंड में प्रथम पुरस्कार 5 लाख,द्वितीय पुरस्कार 4 लाख,तृतीय पुरस्कार 3 लाख, राज्य स्तरीय राउंड में प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5लाख,तृतीय पुरस्कार 1 लाख , व ऑनलाइन क्विज़ में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा उप निदेशक नौरत्न- मुदगल ने बताया है कि बुधवार को 104 विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन किया गया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मदन मेघवाल ने विधार्थियों को बैकिंग की जानकारी भी दी
जैसे अटल पैंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,पैसों की बचत,ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए , साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें तथा खाता नंबर या ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को नही देना चाहिए एवं धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर मुकेश त्रिवेदी,ललित राठौड, योगेश मालवीय, मालदेव सिंह, कुलदीप दवे, रणजीत गेहलोत, मृदुला मुद्गल, अरविन्द सिंह, नरेन्द्र कुमार, श्रवण सिंह, मनी मित्र ईश्वर मीणा उपस्थित रहें।