PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य पूर्ण सुबह तखतगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जवाई बांध से पानी की सप्लाई पहुंचेगी
दूसरी तरफ नगर पालिका कार्मिकों ने पाइप लाइन से निकाल लंबी जड़
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार देर रात्रि तीसरे दिन साण्डेराव फिल्टर से शिन्दरू तक हाईवे निर्माण के कारण पाईप लाईन शिफ्टींग का कार्य पूर्ण होते ही बुधवार सुबह जवाई बांध के पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। अतः गुरुवार सुबह से तखतगढ़ शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मैं पानी की सप्लाई शुरु हो जाएगी। दरअसल पिछले शनिवार को सुमेरपुर उपखंड के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता खेमराज बैरवा ने सूचना प्रेषित करते हुए बताया था। कि जन स्वा० अभि० विभाग, परियोजना खण्ड जैतारण, जिला-व्यावर के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार साण्डेराव फिल्टर से शिन्दरू तक हाईवे निर्माण के कारण पाईप लाईन शिफ्टींग का कार्य 25 से 26 अगस्त 2 दिन तक किया जाना प्रस्तावित है।
इससे तखतगढ़ शहर व दुजाणा, बलाना, गुडिया, राजपुरा, गोगरा, नया खेडा व सिन्दरू ग्राम में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। लेकिन 25 -26 अगस्त को बरसात के कारण शिफ्टिंग कार्य समय पर नहीं हो पाया। जो मंगलवार देर रात्रि को पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य पूर्ण होते ही बुधवार सुबह 9:00 बजे से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पानी शुरू कर दिया है।
— पालिका कर्मी कौन है निकाल जड़, वहीं दूसरी तरफ तखतगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 में पिछले करीब 2 महीना से पानी की समस्याओं को लेकर बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को नगर पालिका जलदाय कर्मियों रानू सिंह एवं प्रताप सिंह द्वारा छगनलाल रावल की गली के नुक्कड़ पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर पाइपलाइन से बाबुल की जड़ निकालकर समस्या का समाधान किया है।
दो फोटो मंगलवार रात्रि हाईवे निर्माण स्थल पर पाइपलाइन शिफ्टिंग करते विभागीय कर्मचारी
तीसरा फोटो नगर में पाइप लाइन से जड़ निकलते कार्मिक