
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ के कई बस्तियो में गहराया पेयजल संकट, बूंद पानी के लिए दूर दराज भटकने को हो रहे मजबूर
तखतगढ 15 जून ;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर के क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट में तीन-तीन मंत्री पद पर आसीन जोराराम कुमावत आखिर अधिकारियों पर कब सख्ती दिखाएंगे एक तरफ तो इस बार भीषण गर्मी दौर मे भी पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध में तेजल के लिए पर्याप्त पानी भी उपलब्ध है। जहां से पीएचडी विभाग से तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र को भी पेयजल के लिए पर्याप्त पानी भेजा जा रहा है। लेकिन उसके उपरांत भी तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र की कई बस्तियो में आज भी वार्ड वासी बूंद बूंद पानी के लिए दूर दराज तक भटकने को मजबूर है। इतना ही नहीं कि जब-जब कैबिनेट मंत्री जी के तखतगढ़ दौरे के दौरान सबसे पहले बिजली और पानी की समस्याओ की शिकायतों का अंबार लगने पर मंत्री जी द्वारा संबंधित अधिकारियों को मात्र आंख दिखाने में माहिर है।
और मामला आज भी जस का तस देखा जा सकता है। जो कि इन दिनों भीषण गर्मी के दौर में भी पेयजल की भारी किल्लत को लेकर 3 दिन पूर्व ही सैनिक बस्ती के वार्ड नंबर 23 और 24 की महिलाओं ने हाथों में खाली मटके लेकर नगर पालिका पहुंचकर हाय-हाय के नारे लग चुकी है। लेकिन अभी भी वार्ड नंबर10, 11, 12 ,13 , 14,15,16,17और18 मैं पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इन वार्ड वासियों को अब बूंद बूंद पानी के लिए दूर दराज तक भटकने को मजबूर कर दिया है। जबकि पेयजल के नाम पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा सालाना करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी वही ढाक के पात बने हुए हैं।
ऐसा ही नजारा रविवार अल सुबह पेयजल की जुगत में एनएच 325 फालना रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास एक सार्वजनिक नल पर बाराबंदी के लिए वार्ड नंबर 11, 12 , 13, 14 सहित कई वार्डों लोग कतार में खड़े लोगों का नजारा प्रत्यक्ष देखने को मिला है। जो कि स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की असफलता के कारण नगर में अब दिन-ब-दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जिस से इन वार्डों के जनप्रतिनिधि दी काफी परेशान नजर हैं। जो कभी भी वार्ड वासियों के साथ नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन करने को भी मजबूर हो सकते हैं।
— क्या बोले नेता और जनप्रतिनिधि गण
वार्ड नंबर 10 कांग्रेस नेता सोशल मीडिया प्रदेश कोऑर्डिनेटर सुरेश मकवाना ने बताया कि वार्ड में 10 दिन से बूंद नलों में पानी नसीब नहीं हो रहा है। कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को अवगत भी करवाया लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार होते हुए भी कोई सुनवाई नहीं हो रही
— वार्ड नंबर 11 पार्षद प्रशांत मेवाडा ने बताया कि मेरे 11 नंबर वार्ड में पिछले तीन-चार दिन से पानी की बड़ी किल्लत आ रही है। जिस से वार्ड वासी काफी परेशान है मेरी सरकार और नगर पालिका प्रशासन से गुंजारी है की जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करें
— वार्ड नंबर 14 के पार्षद सूरज वाल्मीकि ने बताया कि वार्ड नंबर 14 में पानी की भारी किल्लत से हालत खराब है जिसको लेकर अब वार्ड वासी प्रदर्शन की तैयारी मे हैं।
— वार्ड नंबर 18 के प्रतिनिधि मनीष परिहार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लंबे समय से वार्ड में पानी की भारी समस्या को लेकर कई मतॅबा नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। लेकिन वर्तमान में कोई सुनवाई नहीं हो रही मैं पिछले 4 वर्षों से पाइपलाइन डालने की शिकायत कर रहा हूं लेकिन अभी तक कोई पाइपलाइन नहीं डाली और कभी पाइप नहीं तो कभी बजट नहीं की बातें कही जा रही है। आखिर जाए तो कहां जाए लोग हमें ताना मारते हैं। जबकि उनका आरोप है कि सालाना लाखों करोड़ों का टेंडर उठता है आखिर वह पैसा कहां जाता है। मेरा तो प्रशासन से यही निवेदन है कि जल्द से जल्द सुनवाई करें



