PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
शुक्रवार को पादरली चौक पर गाजे बाजे के साथ बिराजेंगे तखतगढ़ के राजा गजानंदजी
एक शाम गणपति दाताके नाम होगी विशाल भजन संध्या आयोजित
दिल्ली एवं राजस्थान के जाने-माने कलाकार एवं नृत्यकलाकार एक से बढ़कर एक देंगे प्रस्तुतियां
तखतगढ 5 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव के उपलक्ष में एक दिन पूर्व शुक्रवार को ठाकुर जी मंदिर से गांव के रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गजानन जी के बोलीदाता एवं वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश कुमार पुत्र जेठाराम कुमावत एवं समस्त वार्ड वासियों के तत्वावधान एवं ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति सहित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों नगर वासियों के सानिध्य में सुबह 7:00 पादरली चौक से रवाना होकर ठाकुर जी मंदिर पहुंचेंगे जहां से 10:00 बजे श्री ठाकुर जी मंदिर से तखतगढ़ के राजा गजानंद जी को गाजे बाजे से विशाल वरघोड़े के साथ पादरली चौक पर ले जाकर विराजमान किया जाएगा।
वीडियो
जहां महा आरती के बाद रात्रि आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर दिल्ली एवं राजस्थान के जाने-माने कलाकार जगदीश वैष्णव मेवाड़, मनीष परिहार तखतगढ़ एवं झांकी नृत्य कलाकार राहुल राजस्थानी एक से बढ़कर एक “एक शाम गणपति दाताके नाम” भजनों की प्रस्तुतियां देखकर श्रोताओं को मोहित करेंगे। मंच संचालक ऋषभ नगर करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार सुबह से ही समस्त वार्ड वासी पादरली चौक पर विशाल स्टेज मंच सहित विभिन्न तैयारीयो को अंतिम रूप देने मे झुट गए हैं। दरअसल पिछले सप्ताह कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर गजानंद जी को ले जाने सहित विभिन्न बोलियों लगाने पर वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश कुमावत पुत्र जेठाराम कुमावत द्वारा गजानंद जी की बोली मैं उत्साह और उमंग के साथ भाग लेकर गजानंद जी की बोली के लाभार्थी बने थे।
दरमियांन बोलीदाता राजेश कुमावत द्वारा 6 सितंबर को ठाकुर जी मंदिर से गजानंद जी को लाने के लिए 29 अगस्त को समस्त वार्ड वासियों की बैठक लेकर अपनी ओर से गजानंद जी को लाने पर विचार विमर्श के बाद वार्ड वासियों एवं युवाओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए 6 सितंबर की सुबह सभी वार्ड वासियों को पादरली चौक हनुमान मंदिर से सुधरो की गली होते हुए श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर पहुंचेगे वहां से गांव के गजानंद जी को गाजे-बाजे के साथ मुख्य बाजार एवं रामदेव गली से होते हुए पादरली चौक पर विराजमान करने एवं रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया था। बाद 7 सितंबर का सुबह पुनः सुधरो की गली होते हुए गाजे-बाजे के साथ ठाकुर जी मंदिर पहुंचकर विराजमान करने के बाद शाम को नगर में विशाल शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया था। वहीं दूसरी तरफ बहुत महोत्सव को लेकर बाजार में जगह-जगह मुख्य मार्ग पर मूर्तिकारों द्वारा गणपति की छोटी बड़ी मूर्तियां सजा रखी है।