PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मुख्य चौराहे पर 77.83 की लागत से जल्द बनेगा नया रेन बसेरा भवन
मध्य रात को नायब तहसीलदार बबेरवाल ने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण,8 जनवरी से अब तक रजिस्टर में एक भी व्यक्ति के विश्राम का उल्लेख दर्ज नहीं
तखतगढ 13 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) जिले में हाल ही में रैन बसेरे में शराब पीते हुए लोगों के पाए जाने की घटना के बाद प्रशासन की आंखों खुलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। और जिले भर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया जा रहा है। घटना की सीख लेते हुए तखतगढ़ नायाब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने सोमवार की मध्य रात को बस स्टैंड से काफी दूर एवं नगर के एकांत में गौरव पथ रोड स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित हो रहे रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं की जांच के दौरान रजिस्टर अवलोकन में सामने आया कि 8 जनवरी के बाद किसी भी व्यक्ति के रात्रि विश्राम का कोई उल्लेख दर्ज नहीं है। इस दौरान नायाब तहसीलदार ने बताया कि रैन बसेरा तखतगढ़ नगर के बस स्टैण्ड से काफी दूरी पर स्थित होने के कारण जरूरतमंद, बेसहारा एवं राहगीर लोग यहां तक रात्रि विश्राम के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं।
दरअसल पूर्व में लंबे समय से बस स्टैंड के नजदीक नेहरू रोड स्थित रेन बसेरा संचालित हो रहा था। लेकिन दोपहर पूर्व ही नगर में प्रस्तावित जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय खोलने को लेकर इस रेन बसेरा भवन को पीएचईडी विभाग को सुपुर्द कर सहायक अभियंता कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद रैन बसेरे को गौरव पथ रोड स्थित सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा था। जो जो बस स्टैंड से काफी दूर एवं नगर के एकांत में आने के कारण कोई भी जरूरतमंद, बेसहारा एवं राहगीर लोग यहां तक रात्रि विश्राम के लिए नही पहुंच पाते
हालांकि मौके पर पलंग, कंबल एवं शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक स्थिति में पाई गईं। निरीक्षण के बाद नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने नगरपालिका इओ मगराज चौधरी को निर्देश दिए कि रैन बसेरे का स्थान बस स्टैण्ड अथवा नगर के नजदीकी क्षेत्र में किया जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।
मुख्य चौराहे पर 77.83 की लागत से जल्द रेन बसेरा का होगा निर्माण
मामले को लेकर नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल ने बताया कि नगर के न 325 के मुख्य चौराहे पर स्थित पुरानी प्याऊ वाली जमीन पर बहुत ही जल्द 77.83 लाख रुपए की लागत से नए रैन बसेरे भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है। बुधवार तक टेंडर खुलते ही टेंडर खुलने के बाद वर्क आर्डर जारी करने के पर ने रेन बसेरा भवन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।



