PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
तखतगढ़ में नया एयरपोर्ट निर्माण की उठाई मांग
हुकमराज मेहता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय हवाई परिवहन मंत्री सहित पाली एवं जालौर सिरोही सांसद को भेजा पत्र
तखतगढ 10 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पाली जालौर की अंतरिम सीमा पर बसे तखतगढ़ नगर पालिका एवं उप तहसील कार्यालय क्षेत्र जो की पाली जालौर सिरोही 3 जिलों की त्रिकोणीय सीमा पर भामाशाह की नगरी के नाम से जाना जाता है। इस तखतगढ़ नगर में अब नया एयरपोर्ट खोलने की पुरजोर मांग उठाते हुए हुकमराज मेहता अध्यक्ष दक्षिण मध्य मुंबई कांग्रेस कमेटी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय हवाई परिवहन मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्रालय नई दिल्ली और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी तथा जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी को पत्र भेजा है।
मेहता द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि राजस्थान राज्य के पाली जिले के तखतगढ़ नगर जो कि पाली जालौर जिले की सीमा रेखा पर स्थित है। साथ ही पार्टी जालौर सिरोही 3 जिलों के त्रिकोणीय सीमांत पर स्थित है। तखतगढ़ एक महत्वपूर्ण नगर है। और इसकी आबादी भी निरंतर बढ़ रही है। इसके निकटवर्ती क्षेत्र जैसे आहोर, जालौर, फालना, सुमेरपुर और शिवगंज जैसे गाँव भी इसके आस-पास स्थित हैं। और इन सभी को एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा। पत्र में यह भी बताया गया कि तखतगढ़ और आस-पास के सभी गाँवों में कई पूंजीपति लोग रहते हैं। जिनके भारत के मेट्रो शहरों में बड़े उद्योग व्यापार और व्यवसाय चलते हैं। जिनमें मुंबई प्रमुख है। तखतगढ़ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में परिवहन के साधनों की सीमित सुविधा होने के कारण यहाँ के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यदि तखतगढ़ में एक नया एयरपोर्ट स्थापित किया जाता है। तो इससे न केवल इन क्षेत्रों के निवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे सरकार को भी राजस्व में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। अतः, विनम्र निवेदन है कि तखतगढ़ जिला पाली (राजस्थान) में नया एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं का अध्ययन करने हेतु आपके मंत्रालय से एक सर्वेक्षण टीम भेजी जाए, ताकि इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
— विश्व की सबसे ऊंची भारत माता की प्रतिमा भी है प्रस्तावित, धर्मनगरी एवं भामाशाहों की नगरी से प्रचलित तखतगढ़ नगर के उलरिया रोड स्थित सहस्र वनवासी गुरुकुलम् ,विश्व की सबसे ऊंची भारत माता की विशाल मुर्ति एवं योग वेलनेस फिटनेस स्किल डवलपमेंट सेंटर भी प्रस्तावित है। और विश्व की सबसे ऊंची भारत माता की प्रतिमा का 2 वर्ष पूर्व 23 से 27 नवंबर 2022 में पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत सरकार के पदम विभूषण जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज जैसे विद्वान महापुरुष और कई बड़े-बड़े देशभर के संत महापुरुषो एव उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंतजलि योग पीठ पीठाधीश बाबा रामदेव, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत के हाथों भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी हो चुका है।