PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
पूर्ववर्ती सरकार ने जाते-जाते आचार संहिता के ठीक 1-2 दिन पूर्व बांटी रेवड़िया, राठौड
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तखतगढ़ पहुंच विभिन्न शोकसभा में शिरकत कर दी श्रद्धांजलि
तखतगढ 31 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ रविवार देर शाम तखतगढ़ दौरे के दौरान विभिन्न शोकसभा में शिरकत कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अपिॅत कर शोकाकुल परिवारो को ढांढस बंधाया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा मदन राठौड सोमवार देर शाम तखतगढ़ पहुंच राठौड पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष व पार्षद देवाराम चौधरी के भाई पूनमचंद चौधरी निधन पर श्रद्धांजलि दी वही पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपतलाल सोमपुरा के पिताजी गोविंद राम के निधन पर घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी बाद भाजपा कार्यकर्ता कमलेश रावल के पिताजी रमेश रावल के निधन पर श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इससे पूर्व राठौड का मुख्य चौराहे से लेकर जगह-जगह कंधे पर उठाकर कार्यकर्ताओं ने साफा एवं माला पहनकर जोरदार स्वागत की रस्म निभाई राठौड पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद अंबा देवी रावल के निवास पर भी राठौड़ पहुंचे।और पार्षद पारस घांची के निजी फार्म हाउस पर पहुंचे। राठौर का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ कंधे पर उठाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री गोविंद कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा वह पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत,समाजसेवी छगनलाल घांची,रमेश राठौड़,नारायण कुमावत, दीपक भाटी, शेषमल कुमावत, महेश रावल, हरीश सोनी, राजेश कुमावत, राम सिंह, पार्षद रमेश कुमार, समेत में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता गण मौजूद रहै। ,
पूर्ववर्ती सरकार ने आचार संहिता के ठीक 1-2 दिन पूर्व बांटी रेवड़िया, राठौड ने भाजपा की सरकार द्वारा पाली संभाग सहित 9 जिलों को निरस्त करने के सवाल पर मीडिया के सवाल पर कहां की गहलोत जी ने जाते-जाते ताबडतोड कई निर्णय लिए जिसमें आदर्श आचार संहिता लगने से 1-2 दिन पहले सिर्फ चुनावी फायदा लेने के लिए चुनाव से ठीक एक दो दिन पहले सिर्फ रेवड़िया बांटने का काम किया था। तो नहीं सरकार आते ही किसका पुनः निरीक्षण करती है। जिस मे एक IAS ललित के. पंवार कमेटी की जांच में कुछ जिले जनसंख्या के लिहाज से खरे नहीं उतर पाए’, ‘ऐसे में सीएम भजनलाल ने कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद 9 जिलों व 3संभागों को निरस्त किया है।