PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, रंग बिरंगी रोशनी के जगमगाहट बाजार में आई रौनक
तखतगढ 29 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रंग बिरंगी रोशनी से सजे बाजार से रौनक देखने को मिली बाजार में ज्वेलर्स, बर्तन, कॉस्मेटिक, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़े, टू व्हीलर वाहनो की दुकान एवं विभिन्न लारीयो पर फूलमाला, आसुपालाव माला, मिट्टी के दीपक, फल फ्रूट, संहित फुटवियर एवं नई-नई वैरायटी फटाको की दुकान पूरी तरह सजा रखी थी। जहां दिन भर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर वीडियो ने अपने-अपने शुभ एवं अमृत वेला के मुहूर्त में मिट्टी के दीपक, रोशनी के लिए इलेक्ट्रिक सामान, दुपहिया वाहन, कपड़े, सोने चांदी, बर्तन, फटाको, फल फ्रूट, खाताबही सहित पूजा सामग्री एवं घरेलू सामान की जमकर खरीदारी के लिए हर दुकान लारी पर देर शाम तक भीड देखने को मिली।
वही दीपावली पर्व को लेकर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 325 से लेकर महाराणा प्रताप चौक मैंन रोड नगर पालिका कार्यालय पुलिस थाना हाईवे के फालना रोड से लेकर जालौर रोड डिवाइडर सहित सरकारी कार्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाहट कर दिया है।