PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
सोमवार को कुंदैश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समस्त नगर के सनातन धर्म प्रेमियों एवं 36 काॅम नगर वासियों की होगी जनरल बैठक
श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सुबह 10:00 बजे कुंदैश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समस्त नगर के सनातन धर्म प्रेमियों एवं 36 काॅम नगर वासियों की जनरल बैठक आयोजित होगी।
जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नरसाराम रामणा ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित श्री ठाकुर जी मंदिर पर प्रतिष्ठा महोत्सव संबंधित शुक्रवार रात्रि को 8 बजे मंदिर के सभी सदस्यो ,लाभार्थीओ, सहयोग कर्ताओ,एवम सभी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विचार विमर्श कर सोमवार को सुबह 10:00 बजे कुंदैश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समस्त नगर के सनातन धर्म प्रेमियों एवं 36 काॅम नगर वासियों की जनरल बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक मे प्राण प्रतिष्ठा निमित समस्त व्यवस्था कमेटिया बनाकर जिम्मेदारी दी जायेगी।