PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
राज्य सरकार की मां वाउचर योजना मां और शिशु दोनो के जीवन का नया आयाम देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा , चुंडावत
तखतगढ 27 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मां वाउचर योजना का लाभ प्रति महीने की 9, 18 और 27 तारीख को मातृत्व दिवस पर राजस्थान राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में आने वाली गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिया जाएगा। मां वाउचर स्कीम में 14 सप्ताह और उससे अधिक की गर्भवती महिलाएं निशुल्क सोनोग्राफी करा सकती है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चुंडावत ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए निजी हॉस्पिटल में निशुल्क सोनोग्राफी योजना बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी क्योंकि आज कई ऐसी गर्भवती महिलाएं ऐसी जो सोनोग्राफी नही करवा पाती है
जिसके कारण मां और शिशु दोनो के जीवन को खतरा बना रहता है कई बार जुड़वा बच्चे होते है लेकिन सोनोग्राफी के अभाव में पता नही चलता है और मां के जीवन को खतरा पैदा हो जाता है जिसे हाई रिस्क प्रेगनेंसी के रूप में इलाज करने के सोनोग्राफी आवश्यक हो जाती है । राज्य सरकार की यह मां वाउचर योजना मां और शिशु दोनो के जीवन का नया आयाम देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी ने बताया की सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा निजी सोनोग्राफी सेंटर भगवान महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर सिद्धी विनायक हॉस्पिटल सुमेरपुर राठौड़ डायग्नोस्टिक सेंटर सप्तगिरी हॉस्पिटल सुमेरपुर कृतिका सोनोग्राफी जोशी हॉस्पिटल तखतगढ़ को इस योजना में अनुबंधित किया गया है जहा पर सरकारी हॉस्पिटल से सोनोग्राफी वाउचर लेकर जाने पर गर्भवती महिलाओ की सोनोग्राफी निशुल्क होगी ।