PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना पैदा करता है- मेवाड़ा,किरवा में मामाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 32 टीमें भाग ले रहीं
तखतगढ 6 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) किरवा स्थित क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार काे 6 दिवसीय मामाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा, मुकेश बाराेलिया, डा. जितेन्द्र चाैधरी, राजू वैष्णव, राजू गुर्जर, गोड़वाड़ मेवाड़ा समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश चन्द मेवाड़ा, मेवाड़ा युवा संगठन अध्यक्ष संजय मालवीया, नगर पालिका पार्षद प्रवीण मेवाड़ा, मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा, किरवा ग्राम प्रशासक मगाराम गहलाेत समेत अनेक गणमान्य लोगाें की माैजूदगी में किया गया। अतिथियाें द्वारा फीता काटकर प्रतियाेगिता का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सभी िखलाडियाें का परिचय लिया गया। पहली बाेल खेलकर मेवाड़ा ने मैच का शुभारंभ किया। प्रतियाेगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रहीं हैं। अायाेजकाें द्वारा अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह् भेंट कर बहुमान किया गया। इस माैके पर निम्बाराम मीणा, बस्तीराम सीरवी, अशाेक बागरा, एस अार सीरवी, चंद्रप्रकाश मीणा, प्रमाेद िदनकर, किशन सीरवी, नेमाराम मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खिलाड़ी मौजूद रहे।
खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए- मेवाड़ा
खिलाडियाें काे संबाेधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रहें हरीशंकर मेवाड़ा ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि यही एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि हार या जीत किसी भी खेल का हिस्सा होती है, लेकिन असली विजेता वही होता है जो मैदान पर पूरे जोश और ईमानदारी के साथ खेलता है। मेवाड़ा ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना पैदा करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे जीत की खुशी में विनम्र रहें और हार की स्थिति में भी निराश न हों, बल्कि उससे सीख लेकर और मजबूत बनें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि करियर और पहचान बनाने का अवसर भी है। सरकार और समाज को मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए ताकि गांव-कस्बों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। मेवाड़ा ने भामाशाहाें के साथ आयोजकों की भी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच देते हैं, बल्कि समाज में एकता, उत्साह और सकारात्मक सोच को भी बढ़ाते हैं। मुकेश बाराेलिया ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। ग्राम प्रशासक गहलाेत ने कहा इस तरह के आयोजन से गांवों की प्रतिभाअाें काे भी आगे आने का अवसर मिलता है।
उद्घाटन मैच िडंगाई ने जीता
प्रतियाेगिता का उद्घाटन मैच गुडा एंदला व डिंगाई के बीच खेला गया। पहले गुडा एंदला ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 अाॅवर में 70 रन बनाए। रनाे का पिछा करने उतरी डिंगाई टीम ने 6 विकेट से मैच जीता। प्रतियाेगिता का फाईनल मुकाबला 11 जनवरी काे खेला जाएगा। अायाेजकाें ने बताया कि विजेता टीम काे 31 हजार व ट्राॅफी एवं उप विजेता काे 21 हजार व ट्राॅफी से नवाजा जाएगा।



