PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
लोकमाता अहिल्या बाई के 300 वाँ जन्म जयंती वर्ष पर व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ 7 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) राजकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ( उच्च शिक्षा ) के बैनर तले लोकमाता अहिल्या बाई के जन्म जयंती वर्ष पर व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल प्राचार्य डॉ आईदान सिंह ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आईदान सिंह ने छात्राओं को अहिल्या बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति व इतिहास की अमूल्य विभूति बताया । उन्होंने कहा की अहिल्या बाई ने स्वयं को न्याय की मूर्ति के रूप में स्थापित किया तथा सदैव सत्य और संघर्ष के रास्ते को चुना । नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने अहिल्या बाई को समाज के आदर्श के रूप में बताया ।
कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ राजकिशन बलाना , डॉ दिलीप कटारिया, डॉ रमेश कुमार , डॉ प्रियांशु , विकास दवे , डिंपल कुमारी तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी मेहताब सिंह , मांगीलाल,सहायक कर्मचारी श्रवण कुमार सहित छात्रा उपस्थित थी ।